मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर, वसं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को मनाई गई। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने राजीव गांधी को डिजिटल इंडिया का जनक बताया और कहा कि आधुनिक भारत की नींव उन्होंने ही रखी थी। संचार क्रांति का जो प्रसार गांवों तक दिख रहा है, उसके पीछे राजीव गांधी की ही सोच थी। प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्य उमेश राम ने कहा कि राजीव के प्रयासों से ही 21 साल से कम आयु वाले युवाओं को भी मतदान का अधिकार मिला। जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने उनके बलिदान को देश हित में प्रेरणादायी बताया। मौके पर केदार सिंह पटेल, सुरेश शर्मा नीरज, लोकक्रांति यादव, विजय यादव, विकास कुमार ...