देवघर, अक्टूबर 31 -- देवघर। जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी देवघर के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा सह स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री सह आयरन लेडी,भारत रत्न इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद दास ने की। इस दौरान दोनों नेताओं के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। मौके पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनके आदर्शों पर चलने तथा उनके बताए मार्ग पर देश व समाज की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। इस दौरान जिलाध्य...