कोटद्वार, सितम्बर 16 -- अखिल भारतीय कांग्रेस एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कोटद्वार जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश एवं प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अगुआई में भाजपा की केन्द्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किए जाने और संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ करते हुए वोटर लिस्ट से वोटरों के नाम अकारण काटे जाने के विरोध में मंगलवार से हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया, जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। मालवीय उद्यान स्थित कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान का आरंभ करते हुए जिलाध्यक्ष बिनोद डबराल एवं कांग्रेस पूर्व मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने कहा कि आज पूरे देश और प्रदेशों में भाजपा की केंद्र सरकार के इशारे पर विपक्षी पार्टियों के वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से व्यापक स्तर पर काटे जा र...