कोटद्वार, अक्टूबर 2 -- जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती पर पार्टी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश के लिए उनके योगदान को याद किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे आजादी के संघर्ष के नायक मोहन दास करमचंद गांधी ने इंग्लैंड से बैरिस्ट्री करने के बाद देश के लिए संघर्ष का रास्ता चुना और आजादी के सबसे बड़े आंदोलनों को सर्वमान्य तौर पर विश्वपटल पर स्थापित किया। वहीं 2 अक्टूबर 1904 में यूपी के मुगलसराय में जन्मे देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने 1962 में चीन और 1965 में पाकिस्तान युद्ध के बाद देश में उपजी परिस्थितयों के बीच सैनिकों व किसा...