सराईकेला, दिसम्बर 29 -- सरायकेला, संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राज बागची ने कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं, एक विचारधारा है। महात्मा गांधी की विचारधारा, पंडित नेहरू की विचारधारा, इंदिरा की विचारधारा और नए भारत की रचना के लिए राजीव गांधी की विचारधारा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में कुर्बानी लिखी हुई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पर्यवेक्षक रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि आज के दिन यहां शपथ लेना होगा कि हम फिर से कांग्रेस के स्वर्णिम दिनों को लाएंगे। राहुल जी को इस देश का प्रधानमंत्री के पद पर बैठाएंगे। इस अवसर पर कई लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा। कार्यक्रम का संचालन सांसद सूरज महतो ने किया। उन्होंने कहा कांग्रेस क...