आगरा, सितम्बर 28 -- जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने वोट चोरी के विरोध में ग्रामीण क्षेत्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाया है। रविवार को एआईसीसी सदस्य मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत एडवोकेट ने हस्ताक्षर अभियान के दौरान ग्रामीणों को भाजपा सरकार की विफलताएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विदेश से काला धन वापस लाने व हर व्यक्ति को 15-15 लाख रूपये देने का वायदा किया था। जिसे सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है। किसानों को उर्वरक नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस की नीतियों के संबंध में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। जिला उपाध्यक्ष डा. जितेंद्र चौहान ने कहा कि केसीसी ऋण के समय फसल बीमा की किस्त लेने के बाद फसल के नुकसान की भरपाई हो रही है। जिला महासचिव डा. विमल कुमार सिंह ने किसानों से पूछा कि क्या आपको अपनी उपज का लाभ मिल रहा है। वर्तमान समय में ...