रांची, नवम्बर 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय रांची में आयोजित की गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठन सृजन को गति देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। केशव महतो कमलेश ने सभी जिला अध्यक्ष और जिला पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि 25 नवंबर तक जिला कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन कर लिया जाए। सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक हर माह की पांच तारीख को आयोजित की जाएगी। प्रखंड कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक हर महीने की दो तारीख को होगी। जिला पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन 20 नवंबर तक किया जाएगा। नगर निकाय कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा 10 नवंबर तक और नगर निकाय कमेटि...