रामगढ़, सितम्बर 7 -- गोला, निज प्रतिनिधि। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के नए जिला अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसे लेकर डाक बंगला परिसर की गुनगुन पैलेस में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं के अलावे प्रखंड व पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिला अध्यक्ष के चयन के लिए नियुक्त आईसीसी के मुख्य पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री प्रेम साइन सिंह टेकाम, पीएससी के ऑब्जर्वर ज्योति सिंह माथारू, विधायक दल के नेता राजेश कश्यप, प्रदीप तुलसियान, विधायक ममता देवी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शाहजादा अनवर, जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी उपस्थित थे। इस दौरान पर्यवेक्षकों ने पार्टी के एक ...