मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला कल्याण कार्यालय, मुंगेर में लगभग 13 लाख रुपए की वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, डीआरडीए के निदेशक द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा प्रधान लिपिक और निम्न वर्गीय लिपिक से दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यहां, ध्यान देने की बात है कि, जिलाधिकारी ने बीते 29 मई को ही पत्र लिखकर स्पष्टीकरण पूछा है, लेकिन अभी तक जिला कल्याण विभाग के प्रधान लिपिक के द्वारा स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। एक माह बीत जाने के बाद स्पष्टीकरण नहीं मिलने की स्थित में भी अब तक जिलाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जानकारी के अनुसार, जांच में यह हुआ था कि, सामान्य रोकड़ बही केवल 31 मार्च 2025 तक ही अद्यतन ...