देवरिया, सितम्बर 26 -- देवरिया, निज संवाददाता: जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसको लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। शहर के भटवलिया के रहने वाले संजय कुमार जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष है। उनका आरोप है कि उनका एक मुवक्किल आदर्श तिवारी निवासी परसिया अहीर सदर कोतवाली है। एक विद्युत चोरी का मुकदमा चलता है। उसने 21 सितंबर को मोबाइल पर फोन किया और मुकदमे में स्थगन क्यों नहीं मिला। इसको लेकर कहासुनी करने लगा। जब उन्होंने कहा कि एक वर्ष से कोई अध्यक्ष नियुक्त नहीं हुआ है। कैसे स्थगन आदेश मिले। उस पर उसने अपशब्द बोला और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने आदर्श तिवारी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाल...