धनबाद, जुलाई 31 -- धनबाद। धनबाद जिला कराटे संघ के सचिव राजेश सिंह का बुधवार को पाटलिपुत्र हॉस्पिटल में निधन हो गया। मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पाटलिपुत्र हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां बुधवार की शाम चार बजे अंतिम सांस ली। महासचिव रंजीत केशरी ने निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनका असमय जाना जिला कराटे संघ के साथ स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के लिए अपूर्णीय क्षति है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...