मुरादाबाद, फरवरी 17 -- जिला कमेटी ने सोमवार को मजदूरों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी मुरादाबाद के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के आह्वान पर 11 फरवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहे मांग सप्ताह के समापन पर दिया गया। 28 सूत्रीय ज्ञापन में मजदूरों को सुरक्षा,बच्चों की पढ़ाई, उनका इलाज, आवास आदि की सुविधा मुहैया कराई जाए। इसके अतिरिक्त असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के तहत लाया जाए, महंगाई पर रोक,श्रमिक विरोधी चार श्रम कोड रद्द किए जाएं, काम के घंटे 8 से बढ़कर 12 करने की नीति वापस ली जाए, बिजली बिल 2023 वापस लिया जाए व स्मार्ट प्रीपेड मीटर जबरन लोगों पर न थोपे जाएं आदि मांग की गई। ज्ञापन संगठन के जिला सचिव कामरेड संजीव शुक्ला ने और अध्यक्ष कामरेड इस्लाम ...