भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर। किलकारी बिहार बाल भवन, भागलपुर के खिलाड़ियों ने प्रखंड स्तरीय मशाल कबड्डी प्रतियोगिता, जगदीशपुर में विजय हासिल की है। इसमें किलकारी के छह बाल खिलाड़ी रौशन कुमार, आयुष कुमार, शैलेश कुमार, अविनाश कुमार, सुंदरम कुमार एवं नैतिक कुमार शामिल थे। इन लोगों ने टीम को विजेता बनाया। बेहतर प्रदर्शन के बाद उन्हें जिलास्तरीय टीम में चुना गया है। प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने बताया कि इन खिलाड़ियों ने लगातार अभ्यास और अनुशासन से अपनी तकनीक में निखार लाया है। जो उनके प्रदर्शन में स्पष्ट दिखाई दिया। कबड्डी विधा के प्रशिक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि कड़ी मेहनत के कारण ऐसा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...