बक्सर, नवम्बर 15 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कचहरी गेट के पास से चोरों ने फिर बाइक चुरा ली। इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ब्रह्मपुर थाना के गायघाट निवासी भैया जी पाठक के मुताबिक बीते गुरुवार को मुकदमे के काम से बक्सर आए थे। अपनी बाइक जिला कचहरी गेट के सामने खड़ी कर खुद अंदर चले गए। महज बीस मिनट बाद लौटे तो देखा कि बाइक अपनी जगह से गायब है। काफी प्रयास के बावजूद बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया। बता दें कि जिला कचहरी के पास से आए दिन बाइकों की चोरी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...