गोरखपुर, मार्च 11 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। महीने के दूसरे शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार की सुबह जैसे ही जिला और महिला अस्पताल का ताला खुला कि मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऑनलाइन व ऑफलाइन पर्ची बनवाने के लिए मरीज कतारबद्ध हो गए। काफी लंबी लाइन से गुजरने के बाद लोग अपने डॉक्टरों को दिखाकर इलाज करा सके। जिला अस्पताल में इलाज कराने आए गोला के सुकुलपुरा के रहनेवाले पारसनाथ, कैम्पियरगंज के रोहित कुमार, सुदेश और बजरंगी ने बताया कि सिर दर्द, उल्टी और पेट की समस्या को दिखाने के लिए वे सुबह 9 बजे ही जिला अस्पताल आ गए। लेकिन पहले से ही लोग कतारबद्ध थे। ऑनलाइन पर्ची बनवाने के लिए काफी मशक्कत झेलनी पड़ी। इसके बाद वे अपने डॉक्टरों को दिखा सके। ड्रग काउंटर से दवा लेने में भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। वह घंटे भर से अधिक समय तक लाइन में रहे। इसी ...