चतरा, जून 24 -- चतरा, प्रतिनिधि। राज्य के वरीय अधिकारियों के आदेश पर सोमवार की देर शाम चतरा जेल में छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान में डीसी और एसपी के अलावा कई वरीय पदाधिकारी शामिल थे। वैसे जांच के दौरान टीम को कोई भी नशीला पदार्थ या आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब राज्य भर की जेलों में नशीले पदार्थों और अन्य अवैध सामानों की तस्करी की खबरें आम हैं। इसी के मद्देनजर, वरीय अधिकारियों ने जेलों में औचक निरीक्षण के सख्त निर्देश दिए थे। चतरा पुलिस ने भी इन निर्देशों का पालन करते हुए मंडल कारा में देर रात छापा मारा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापेमारी दल ने जेल की विभिन्न बैरकों, शौचालयों और अन्य संदिग्ध स्थानों की गहन तलाशी ली, लेकिन कहीं से भी किसी प्रकार का नशीला पदार्थ, मोबाइल फोन या अन्य निषिद्ध वस्तु बरामद नह...