नैनीताल, अगस्त 8 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, वरिष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई है। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जो चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहेगी। चुनाव प्रक्रिया के तहत 11 को नामांकन पत्र भरे जाएंगे और इसी दिन जांच भी होगी। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवारों को निर्वाचन संबंधी सभी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया उत्तराखंड पंचायत राज अधिनियम, 1944 और पंचायत उपविधान नियमावली, 2016 के अंतर्गत संपन्न कराई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर मतदान गुप्त मत प्रणाली से कराया जा...