मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता जिला और अनुमंडल अस्पतालों में अब हाई रिस्क गर्भवतियों का इलाज हो सकेगा। इनकों इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज या दूसरे हायर सेंटर नहीं जाना होगा। सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पतालों में हाई रिस्क गर्भवतियों के इलाज के लिए कई उपकरण भेजे जा रहे हैं। इनमें कार्डियक मॉनिटर, ईसीजी, ऑक्सीजन मापने की मशीन, इलेक्ट्रिकल सक्शन मशीन, एलईडी स्पॉट लाइट, सिरिंच पंप, कार्डियोटोकोग्राफी और फर्स्ट स्टूल मशीन दी जाएगी। 104 सरकारी अस्पतालों की ओटी में शुरू होगी सुविधा राज्य के 104 सरकारी अस्पतालों की ओटी में आधुनिक सुविधा शुरू होगी। इन अस्पतालों में नौ तरह के उपकरण दिए जाएंगे। मुजफ्फरपुर के तीन अस्पतालों की ओटी में आधुनिक इलाज की सुविधा शुरू होगी। मुजफ्फरपुर में कुढ़नी व मीनापुर सीएचसी और सदर अस्पताल की ओटी में य...