बांका, जून 18 -- बांका। निज संवाददाता बिहार राज्य सुन्नी वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष के कार्यालय आदेश से जिला औकाफ समिति का गठन किया गया।इस 15 सदस्यीय समिति के गठन में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के क्रियाकलाप के बारे में मॉनिटरिंग और दिशा निर्देश देने के साथ ही वफ्फ संशोधन एक्ट के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना है।इसके साथ ही प्रत्येक छह माह में प्रदेश वफ्फ बोर्ड को गतिविधियों की रिपोर्ट भेजना शामिल है।जिला अवकाफ बोर्ड के गठन के साथ ही जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जफर आलम को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।जबकि डुमरामा निवासी मोहम्मद इमदाद अंसारी को जिला अवकाफ समिति का सचिव नियुक्त किया गया है वहीं कटोरिया के तेतरिया निवासी मोहम्मद नौशाद अली को समिति का कोषाध्यक्ष बनाया गया है।इस संबंध में अल्पसं...