धनबाद, सितम्बर 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला ओलंपिक संघ की वार्षिक आम बैठक में नई कमेटी का चुनाव किया गया। सर्वसम्मति से मतलूब हाशमी को अध्यक्ष और रंजीत केशरी को महासचिव चुना गया। क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के सभागार में आयोजित एजीएम में जिला ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष बीसी ठाकुर के निधन पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। झारखंड ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक विपिन सिंह को संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी ने स्वागत किया। उसके बाद संघ के महासचिव रंजीत केशरी ने गत चार वर्षों की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। कोषाध्यक्ष पवन कुमार बरनवाल ने आय-व्यय ब्योरा दिया। इसे सदन में पारित किया गया। इसके बाद चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर बिस्वजीत भट्टाचार्य (अधिवक्ता) ने बताया कि संघ के लिए निर्धारित 21 सदस्यीय का...