आगरा, दिसम्बर 30 -- ओलंपिक खेलोत्सव के तहत मंगलवार को जिला ओलंपिक संघ के तत्वावधान में प्रभु पार्क में आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। यह प्रतियोगिता जूनियर बालक-बालिका वर्ग एवं सीनियर बालक-बालिका वर्ग में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में युवाओं खिलाड़ियों ने तकनीकी कौशल का दमखम दिखाते हुए प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट तकनीक, शक्ति और खेल भावना का परिचय देते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जिला ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. अंजना वशिष्ठ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्म रेसलिंग युवाओं में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक क्षमता के विकास का सशक्त माध्यम है। संघ के सचिव डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि जिला ओलंपिक खेलोत्सव के माध्यम से कासगंज के खिलाड़ियों को राज्य और र...