मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर। बैरिया चौक से महज एक किलोमीटर दूर स्थित मुसहर टोली विकास की मुख्यधारा से कट गई है। वसंत बिहार और एकता नगर जैसे संपन्न मोहल्ले के बीचोंबीच पांच सौ की आबादी वाले इस टोले में लोगों के घरों में शौचालय तक नहीं है। जिला खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित है, पर यहां आज भी लोगों को खुले में शौच जाने की मजबूरी है। करीब 75 साल पहले सरकार ने दान की जमीन पर यहां मांझी परिवारों को बसाया। उसके 30 साल बाद सरकार ने कुछ मकान भी बनाकर दिए, जो आज जर्जर हाल में हैं। बुनियादी सुविधाओं की स्थिति यह है कि सड़क पर सड़ रहे पानी के बीच लोग गुजर-बसर कर रहे हैं। यहां के लोगों का कहना है कि नलजल का पाइप शायद हमलोगों के टोले का रास्ता भूल गया है। पानी की परेशानी भी बड़ी समस्या है। इनका कहना है कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी बुनियादी स...