चंदौली, अक्टूबर 7 -- चंदौली। सदर कचहरी स्थित डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन सभागार में मंगलवार को अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र सिंह का स्थानान्तरण कानपुर देहात में होने पर अधिवक्ताओं ने उनको माल्यार्पण करने के साथ ही स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्रम एवं बुके देकर भावभीनी विदाई दी। इस दौरान जनपद एवं सत्र न्यायाधीशा रविंद्र सिंह ने कहा कि चंदौली जिले में कम समय के सेवाकाल में अधिवक्ताओं की ओर से जो सहयोग और समर्पण मिला है। वह बहुत ही सराहनी है। चंदौली जिला यादगार के पल के रूप में हमेशा याद रहेगा। अधिवक्ताओं ने न्यायालय भवन के लिए जो संघर्ष किया। उसका परिणाम है कि न्यायालय शिलान्यास हो गया है। जल्द ही भवन बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें अधिवक्ता नवनिर्माण न्...