हापुड़, जुलाई 7 -- जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत एवं शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रीजेंसी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने शपथ ली। कार्यक्रम में विलासपुर से पूर्व विधायक और पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पधारे। जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी और शहर अध्यक्ष इरफान अहमद कुरैशी ने कमेटी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे और कार्ड पहनाकर सम्मानित किया। इसके पश्चात नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पद की शपथ ली और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम में अमरोहा से सांसद रहे कुंवर दानिश अली विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे और जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम में पूर्व धौलाना विधानसभा ...