बोकारो, मई 9 -- टीम डीपीएस बोकारो के होनहार खिलाड़ियों ने बोकारो जिला एथलेटिक संघ की ओर से करगली फुटबॉल मैदान (बेरमो) में आयोजित दो-दिवसीय एथलेटिक मीट में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। जिनमें विद्यालय टीम के कुल पांच खिलाड़ियों ने अपने दमखम दिखाते हुए तीन स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक अपनी झोली में झटके। प्रतियोगिता के अंडर-18 बालिका वर्ग में डीपीएस बोकारो की शीतल राजपूत ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक तथा शॉटपुट में रजत पदक, अन्वेषा शर्मा ने अंडर-16 बालिका वर्ग में भाला फेंक में स्वर्ण व शॉटपुट में रजत पदक अर्जित किया। कोरल सिंह ने ऊंची कूद में स्वर्ण और भाला फेंक में रजत पदक हासिल किया। अंडर-14 श्रेणी में आनिका आनंद ने ट्रायथलॉन में कांस्य पदक व अर्णब कुमार ने भी ट्रायथलॉन में कांस्य पदक अपने नाम किया। डीपीएस बोकारो की ...