छपरा, मई 25 -- छपरा। सारण जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह के आवासीय परिसर में आयोजित की गयी। अध्यक्षता संघ के प्रदेश सह जिलाध्यक्ष सलीम परवेज ने की। बैठक में आगामी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों के इंट्री भेजने पर विचार विमर्श किया गया। संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष का जिला मीट करा लिया जाना चाहिए। इसके लिए कार्यकारी सचिव नीलाभ गुंजन को जिम्मेवारी सौंपी गयी। उनसे तीन दिनों के अंदर प्रखण्डों से समन्वय स्थापित कर स्थान सुनिश्चत करने को कहा गया। आवश्यकता पड़ने पर जिला के पदाधिकारियों ने भी प्रखंड का दौरा कर मैनेजमेंट और तकनीकी सपोर्ट उपलब्ध कराने की सहमति जतायी। इस मौके पर विभिन्न समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जिला का एक प...