धनबाद, मई 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता शहर के बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित दो दिवसीय 39वां धनबाद जिला एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ शनिवार को हुआ। एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष किरण रानी नायक ने इसकी शुरुआत की। प्रतियोगिता में धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम, होली मदर एकेडमी, टाटा फीडर सेंटर, वाईएसी मैथन, रंगोली क्लब गोमो, स्पोर्ट्स क्लब मैथन, डायमंड जुबली क्लब, धनबाद एथलेटिक्स सेंटर, ट्रैक एंड फील्ड क्लब, डीएटीसी कोयला नगर समेत अन्य सेंटर के 500 पुरुष एवं महिला प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। मौके पर संघ महासचिव बंधन टोप्पो, कोषाध्यक्ष जुबैर आलम, तारकनाथ दास, पीएन बनर्जी, सुनील मिश्रा, प्रदीप घोष, जयराम भगत, अभिजीत पत्र, सरफराज खान, शैलेश कुमार, अनिकेत दुबे, सुजीत गोराईं, विनय शर्मा, विवेक कुमार सिंह, बसंती कुमारी, जया प्रमाणिक, ज्योति कु...