धनबाद, मई 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद जिला एथलेटिक्स मीट के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित जिला एथलेटिक्स मीट में जिलेभर से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। रविवार को आखिरी दिन 400 मीटर, दस हजार मीटर, 200 मीटर दौड़, बाधा दौड़, चक्का फेंक, भाला फेंक, ट्रिपल जंप की स्पर्धाएं हुईं। निर्णायक संघ के सुनील मिश्रा, सुजापा ठाकुर, जयराम भगत, अभिजीत पात्रा, जेपी तिवारी, प्रशांत कुमार, अरुण कुमार तिवारी, सरफराज खान, हिमांशु रजवार, विनय कुमार, बलिराम सिंह, पीएन बनर्जी, प्रदीप घोष प्रकाश महतो, विवेक सिंह, पाया सांघी राय, विष्णु दास, अनिकेत दुबे, कृष्णा महतो, सुजीत गोराईं, प्रीतम रवानी, तरुण पाल, शिबू मंडल, राजेश राम, सुजेस ठाकुर, जोली सरकार, बसंती कुमारी, जया प्...