सराईकेला, मई 13 -- सरायकेला।सरायकेला में जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 17 व 18 मई को आयोजित होगी। ये बातें जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सिकंदर महतो ने कहीं। उन्होंने कहा कि संत फ्रांसिस सेल्स स्कूल सरायकेला के मैदान में 22वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप सरायकेला-खरसावाँ, जिला एथलेटिक्सा एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में शामिल हो। प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी 14वीं झारखण्ड राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 24 से 25 मई के राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने की योग्यता रखेगें। सर्वप्रथम 21वीं राष्ट्रीय अन्तर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता, जुन माह में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में इस जिले से 13 प्रतिभागीयों को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रा...