बिजनौर, दिसम्बर 4 -- अफजलगढ़। जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में मीरी पीरी खालसा अकादमी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बिजनोर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा सोफतपुर स्पोर्ट्स अकादमी में गोला फेंक, चक्का तथा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में जिले भर के अनेक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शामिल अफजलगढ़ से सटे गांव अगवानपुर स्थित मीरी पीरी खालसा अकादमी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 35 मेडलो पर कब्जा जमा कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य मनप्रीत सिंह संधू ने विजयी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया कि यदि मेहनत, अ...