मुंगेर, दिसम्बर 20 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। कृषि निदेशक, बिहार पटना के आलोक में रबी 2025-26 में उर्वरक के परिचालन, वितरण, भंडारण एवं विक्री पर अनुश्रवण करने को लेकर जिला उर्वरक नियंत्रण कोषांग की स्थापना की गई है। जिला उर्वरक नियंत्रण कोषांग में प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच छापामारी दलों से करायी जायेगी। यह जिला उर्वरक नियंत्रण कोषांग प्रात: 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक अगले आदेश तक के लिए कार्यरत रहेगा। इस कोषांग में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है -- प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम: हेमचंद कुमार, सहायक निदेशक (शष्य) जिला कृषि विपणन पदाधिकारी सह विशेष पदाधिकारी, मुंगेर, मोबाईल नं०- 6206305960, प्रात: 10:00 बजे से 04:00 बजे अपराहन तक। सुमन कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीज विश्लेषण, ...