गुड़गांव, दिसम्बर 31 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने नववर्ष की जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। अपने संदेश में डीसी ने कहा कि नया साल जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता और नई संभावनाओं का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2026 में गुरुग्राम प्रगति के नए क्षितिज को छुएगा और समाज में आपसी भाईचारा और अधिक मजबूत होगा। डीसी अजय कुमार ने कहा कि गुरुग्राम देश का एक प्रमुख औद्योगिक और आईटी केंद्र है। इसके सतत विकास के लिए केवल प्रशासनिक प्रयास काफी नहीं हैं, बल्कि इसमें नागरिकों की सक्रिय सहभागिता भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विश्वास जताया कि नववर्ष में जिले के लोग सामाजिक मूल्यों और आदर्शों को अपनाते हुए एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देंगे। अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे सरकारी योजनाएं प्रशासनिक अधिकारियों और ...