गुड़गांव, दिसम्बर 31 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम में मानसून के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। नए साल के स्वागत के बीच, भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए जिला उपायुक्त अजय कुमार ने सिंचाई एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। डीसी ने स्पष्ट किया कि जलभराव रोकने के कार्यों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही मिलने पर सीधे संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी। इस बैठक से पूर्व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी कड़ी में डीसी अजय कुमार ने हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की 57वीं बैठक ...