फरीदाबाद, जनवरी 28 -- बल्लभगढ़। जिला प्रशासन फरीदाबाद ने मंगलवार की सायं से जिला से निकल रही यमुना नदी पार गांव झुग्गी छायंसा व छायंसा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह व पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। इस दौरान जिला उपायुक्त ने कहा कि रात्रि ठहराव में किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है तो वह बिना किसी हिचक के प्रशासन के समक्ष रखें, उनका समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आ"ान किया कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि गांव की साफ-सफाई रखना हमारे हाथ में है। अपने आसपास परिवेश में गंदगी का आलम न ...