फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- पलवल। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में गन्ना उत्पादक किसानों का पांच दिन से चला आ रहा धरना रविवार को उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया। धरने की अध्यक्षता उदय सिंह सरपंच ने की तथा संचालन राजवीर आर्य ने किया। धरना पर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा पलवल के नेता उदय सिंह सरपंच,मास्टर महेंद्र सिंह चौहान और सोहन पाल चौहान ने कहा कि पांच दिन से क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसान शुगर मिल को चालू कराने की मांग को लेकर दिन रात धरने पर बैठे हुए हैं। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुगर मिल पर पहुंच कर आंदोलनकारी किसानों को आश्वासन दिया कि 20 नवंबर को शुगर मिल को चला दिया जाएगा। इस पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं और गन्ना उत्पादक किसानों ने विचार कर अपना आंदोलन स्थ...