सीवान, मई 3 -- पचरुखी। प्रखण्ड के घोड़गहिया निवासी सत्यम सिंह सोनू के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी बनने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। मण्डल अध्यक्ष इंदू देवी ने कहा कि सत्यम सिंह के उपाध्यक्ष बनने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। वहीं कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पटेल को भी बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है। बधाई देने वालो में पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतोष आडवाणी जी, शशिकांत ओझा जी, गणेश गुप्ता जी, प्रितेश कुमार, सत्येंद्र शर्मा जी, रमेन्द्र ठाकुर, शैलेंद्र पांडेय उर्फ पिंकू बाबा, कृष्णा सिंह, प्रभावती देवी व धनोज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...