पटना, दिसम्बर 24 -- पटना जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में बुधवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस समारोह में जिला आयोग के अध्यक्ष प्रेमरंजन मिश्रा, सदस्य रजनीश कुमार और बिहार राज्य उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष एसके दुबे, आलोक कुमार शाही, विपिन बिहारी, अनिल पाडेय रजनीकांत कुमार,प्रतीम कुमार, समेत कई अधिवक्ता शामिल हुए। अधिवक्ताओं और आयोग के सदस्य ने उपभोक्ता अधिनियम की चर्चा की और उपभोक्ताओं के शोषण और उनके बचाव के लिए बने नियम कानून और जागरुकता के विषय पर चर्चा किया। आयोग के सदस्य रजनीश कुमार ने कहा कि पटना जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा दिए गए फैसला में 90 प्रतिशत फैसला का अनुपालन पक्षकारों द्वारा किया गया। अखिल भारतीय उपभोक्ता विकास मंच एवं समाज उपभोक्ता कल्याण समिति द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। मंच के अध्...