संभल, फरवरी 9 -- बीमा कंपनियों द्वारा दावों को पुरानी बीमारियों के आधार पर अस्वीकार करने की प्रवृत्ति पर जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने करारा प्रहार किया है। एक महत्वपूर्ण फैसले में आयोग ने केनरा एचएसबीसी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को बीमा राशि 50 लाख रुपये 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित दो माह के भीतर अदा करने का आदेश दिया है। यदि निर्धारित समय सीमा में भुगतान नहीं किया गया, तो ब्याज दर 9 प्रतिशत हो जाएगी। चंदौसी कैथल गेट निवासी मीनाक्षी अपने पति सत्यप्रकाश के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती थीं। सत्यप्रकाश ने 13 अक्टूबर 2020 को पॉलिसी बाजार के माध्यम से केनरा एचएसबीसी से 50 लाख रुपये की 10 वर्षीय टर्म बीमा पॉलिसी खरीदी थी। बीमा कंपनी ने पॉलिसी जारी करने से पहले सत्यप्रकाश के सभी जरूरी मेडिकल टेस्ट भी कराए थे। लेकिन 27 अप्रैल 2021 ...