अयोध्या, अगस्त 29 -- अयोध्याl जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी नगर योगानंद पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को हुई l पिछली बैठक में प्राप्त आवेदनों पर कृत कार्रवाई की समीक्षा के उपरान्त बैठक में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों के नवीन आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गयाl इस मौके पर कुल नौ प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से छह पका मौके पर निस्तारण किया गया। शेष तीन प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण के लिए अपर जिलाधिकारी नगर ने सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित कियाl अपने संबोधन में एडीएम सिटी ने पूर्व सैनिकों/ आश्रितों को जिला प्रशासन की ओर से सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करने तथा उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान प्रदान करने का आश्वस्त किया । बैठक में ओआइसी, ईसीएचएस सेल स्टेशन मुख्यालय अयोध्या कैंट कर्नल सुनी...