साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को जिला उद्योग केन्द्र, लघु व कुटीर उद्योग के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीसी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत 5 से 10 नवंबर तक विशेष पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग योजना की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से आमजनों को योजना के लाभ, पात्रता व ...