फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ठंडी सड़क स्थित जिला उद्योग केंद्र के पास से िबजली लाइन गुजरी है। दोपहर के समय यहां खड़े ऑटो पर हाइटेंशन लाइन टूटकर गिर गई। इससे यहां भगदड़ और चीखपुकर मच गई। जिस समय लाइन गिरी उस समय जिला उद्योग केंद्र परिसर में कई लोग खड़े हुए थे। गनीमत रही कि लाइन किसी के ऊपर नहीं गिरी। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। जिला उद्योग केंद्र की ओर से बिजली िनगम को सूचना दी गई और बिजली कटवाई गई। जिला उद्योग केंद्र पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग पहुंचते है लेकिन परिसर से ही िबजली लाइन गुजरी हुई है इससे हादसा होने का खतरा बना रहता है। लेकिन बिजली िनगम की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जबरगा है। जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों कर्मचारियों का कहना है कि परिसर से होकर निकली लाइन को हटाया जाए या फिर बंच केबिल डाली जाए।...