पौड़ी, अक्टूबर 14 -- जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार के तत्वावधान में युवाओं के लिए ई-कॉमर्स डिजिटल मार्केटिंग की 24 अक्तूबर से शुरू होगी। इसके लिए 25 सीटें रखी गई हैं। 21 दिनों तक चलनी वाली इस ट्रेनिंग के लिए युवाओं का चयन साक्षात्कार से किया जाएगा। इस ट्रेनिंग का मकसद डिजिटल दौर में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलना है। ई-कॉमर्स डिजिटल मार्केटिंग पर आधारित इस कार्यक्रम उन युवाओं के लिए एक अवसर है जो डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन व्यापार और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। जिला उद्योग केंद्र के जीएम सोमनाथ गर्ग ने बताया कि युवाओं के कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के मकसद से यह ट्रेनिग जिला उद्योग केंद्र में शुरू की जाएगी। इसमें युवाओं को आधुनिक तकनीकी, डिजिटल लेन देन आदि की जानकारी दी जाएगी। इस ट्रेनिग में हिस्स...