चतरा, जून 13 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र अंतर्गत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं पीएमएफएमई योजना की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी प्रखण्ड उद्यमी समन्वयक को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत आवेदकों का ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करने हेतु निदेशित किया। अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत स्टेज 3 से स्वीकृत आवेदन जो बैंको को दैनिक स्तर पर प्राप्त हो रहा है उसे त्वरित कार्रवाई करते हुऐ ऋण स्वीकृत करने में विलम्ब न किया जाय। आगे उन्होंने कहा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का जिला स्तरिय क्रियान्वयन समिति की बैठक करवाना सुनिश्चित करें। पीएमएफएमई योजना का समीक्षा के दौरान सभी प...