कुशीनगर, नवम्बर 15 -- कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु / श्रम बन्धु की बैठक आयोजित हुई। इसमें 177 आवेदन बैंकों में लंबित होने पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए शीघ्र स्वीकृत करने का आदेश दिया। बैठक में मेसर्स विशाल ट्रेडिंग कम्पनी मुसहर बस्ती जंगल बेलवां पडरौना के इकाई स्थल के सम्पर्क मार्ग के पक्का निर्माण /चौडीकरण मामला के संबंध में नगर पालिका पडरौना द्वारा उस कार्य के लिए दोबारा टेंडर जारी किए जाने की जानकारी दी गई। बुद्धा वाटर पार्क एवं रिजॉर्ट एन एच -28 भैंसहा के लंबित धारा 80 से संबंधित मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने उप जिलाधिकारी कसया से वार्ता की गई तथा मामले के निस्तारण का निर्देश दिया। युवा उद्यमी योजना अंतर्गत अब तक कुल 177 आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्य...