देहरादून, नवम्बर 5 -- जिला मुख्य उद्यान अधिकारी के तत्वाधान में रूफ टॉप किचन गार्डन योजना के तहत 11 लाभार्थियों को कीचन किट ग्रो बैग वितरित किए गए। मुख्य उद्यान अधिकारी डा. डीके तिवाड़ी ने छत के उपर खेती पर कहा कि यह योजना जिला स्तर की है व केवल शहरी क्षेत्र के लिए है। उन्होंने कहाकि कि जो सब्जी बाजार से मिलती है उसमें कीट नाशक होता है।इससे स्वास्थ्य खराब होता है। छत पर सब्जी उगाने से उन्हें आर्गेनिक व ताजी सब्जी मिलेगी व स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इसके कई लाभ है। अगर छत पर सब्जी उगायेंगे तो स्वास्थ्य ठीक रहेगा। जिन लोगों के शरीर में बिटामिन डी की कमी है तो छत पर खेती के बहाने जायेंगे तो बिटामिन डी मिलेगी व रोगों से मुक्ति मिलेगी। छात्रों को अपने उत्पादों के उगाने की तकनीकि का पता चलेगा कि किस मौसम में कौन सी खेती होती है व उन्हें अपने उत्पादों ...