बस्ती, नवम्बर 10 -- बस्ती, हिटी। जिले में उद्यान विभाग 100 हेक्टेयर के लिए नि:शुल्क बीज का वितरण करने की तैयारी में है। नि:शुल्क बीज के लिए किसानों के ऑनलाइन आवेदन आ रहे है। जिला उद्यान अधिकारी अरूण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के किसानों को लौकी, करैला, टमाटर, खीरा के साथ अन्य बीज का वितरण किया जाना है। इसके लिए जनपद को 100 हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए शासन स्तर से बीज मुहैया कराया जाएगा। अभी तक जनपद के 200 किसानों का आवेदन आ चुका है। किसान के आवेदन दिन प्रतिदिन कर रहे है, जिन किसानों का आवेदन आए उनको नि:शुल्क बीज का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह नि:शुल्क बीज वितरण शासन से निर्धारित किया गया है। शासन की मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए यह नि:शुल्क बीज वितरण का लाभ दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...