रुद्रपुर, मई 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसके लिए जिले के सभी सात विकासखण्डों से डेलीगेट चुने जाएंगे। यह चयन प्रक्रिया 20 मई से शुरू होकर 26 मई तक चलेगी। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक जिला मंत्री शैलेश जोशी ने बताया कि जिले में संगठन के लगभग 2400 सदस्य शिक्षक हैं। इनमें से प्रत्येक विकासखण्ड से कुल सदस्य संख्या के 1/10 शिक्षकों को डेलीगेट के रूप में चुना जाएगा, जो आगे चलकर जिला इकाई के गठन में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय इकाइयों का गठन पहले ही किया जा चुका है और अब जिला इकाई के गठन की तैयारियां चल रही है। डेलीगेट चयन प्रक्रिया 20 मई को खटीमा और सितारगंज में, 22 मई को रुद्रपुर, 23 मई को गदरपुर तथा 26 मई को बाजपुर,...