मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। एनलएस कॉलेज खेल मैदान में मंगलवार से 26वीं जिला इंटर स्कूल सह ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आगाज होगा। इसमें जिले के 75 स्कूल, कॉलेज व खेल संस्थान के 2500 से ज्यादा एथलीट भाग लेंगे। 18 से 20 नवंबर तक होने वाले चैम्पियनशिप में 286 मेडल दांव पर रहेगा। तीन दिवसीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के अंडर-14, 16, 18 ब्वॉयज व गर्ल्स और मेन व वीमेंस कैटेगरी में 83 इवेंट्स होंगे। पहली बार चार गुणा मीटर मिक्स रिले दौड़ होगी। इस मीट के आधार पर जिला टीम के लिए एथलीटों का चयन किया जाएगा। एक टीम में मेंस व वीमेंस एथलीट रहेंगे। तीन दिनों तक एलएस कॉलेज का खेल मैदान एथलीटों की चहल-पहल से गुलजार रहेगा। मीट के पहले दिन पूर्व नेशनल एथलीट अभय कुमार (स्पीडो) के लिए शोकसभा का आयोजन किया जाएगा। मुजफ्फरपुर एथलेटिक्स एसोसिएश...