सहारनपुर, सितम्बर 12 -- जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान में 13-14 सितम्बर तक दो दिवसीय जिला आर्य महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 150 कुंडीय यज्ञ-हवन एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी होगा। खुमरानपुर पुल स्थित अग्रवाल धर्मशाला में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष महिपाल आर्य ने बताया कि कार्यक्रम की सभी जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को सौंप दी गई हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएंगे। बताया कि 14 सितम्बर को सुबह 10 बजे गांधी पार्क से शोभायात्रा प्रारम्भ होकर घंटाघर, नेहरू मार्केट, शहीदगंज, मोरगंज होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पहुंचेगी। कार्यक्रम संयोजक अनिल आर्य उसंड ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन एवं व्यवस्था के साथ कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिए विशेष निर्देश दिए। बैठक का संचालन जिला मीडिया प...