जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- आदिम जनजातीय समूह के लिए जिला आयुष समिति पूर्वी सिंहभूम की ओर से मासिक धर्म एवं स्वच्छता से संबंधित कैंप का आयोजन सोमवार को बोड़ाम प्रखंड के मोहनपुर, शुक्ला तथा पटमदा प्रखंड की कमलपुर सबर बस्ती में किया गया। कैंप में मासिक धर्म एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी देने के साथ सेनिटरी पैड एवं लोवर अंडरगार्मेंट का वितरण महिलाओं के बीच किया गया। कैंप में काफी संख्या में आदिम जनजातीय समूह की लड़कियों एवं महिलाओं ने लाभ उठाया। इसमें लोग काफी उत्साहित दिखे। कैंप में कुल मिलाकर 106 लाभुकों ने लाभ उठाया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कमलपुर के मुखिया जामिनी बेसरा उपस्थित थे। कैंप में आयुष के डीपीएम डॉ. निशांत प्रिय, आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. राकेश कुमार पाल, डॉ. रेखा दास, योग प्रशिक्षक बबीता कुमार...